BOKARO NEWS: खेल से स्नेह की भावना भी होती है विकसित : महाप्रबंधक
BOKARO NEWS: दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में 34 वां वार्षिक खेल दिवस संपन्न, विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा
By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 11:07 PM
बोकारो, दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल, सेक्टर 12 में शुक्रवार को 34वां वार्षिक खेल दिवस संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि बीएसएल के नगर प्रबंधन के महाप्रबंधक लंबोदर उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि सहायक महाप्रबंधक पीके बिजू, स्कूल निदेशक डॉ डीएन प्रसाद, शैक्षणिक अधिकारी रीता प्रसाद व प्रशासनिक अधिकारी डेनियल माइकल ने प्रतियोगिता की शुरुआत की. मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय ने कहा कि खेल से ना सिर्फ शारीरिक विकास होता है, बल्कि सद्गुण व स्नेह की भावना का भी विकास होता है. प्राचार्या करुणा प्रसाद ने कहा कि खेल ना केवल शारीरिक और मानसिक बल प्रदान करता है, बल्कि यह सक्रिय जीवन निर्माण में भी बहुत महत्वपूर्ण निभाता है.
फैथ हाउस प्रथम व हॉप हाउस को मिला दूसरा स्थान
प्रतियोगिता में प्री नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए. फैथ हाउस पहले स्थान पर रहा. वहीं होप हाउस को दूसरा स्थान मिला. जबकि, जॉय हाउस तीसरे स्थान पर रहा. कक्षा पांचवीं की अनिका सिंह ने शपथ ग्रहण करवाया. पांचवीं के छात्र प्रतीक कुमार ने मशाल प्रज्ज्वलित किया.
हर्ष कुमार बने व्यक्तिगत चैंपियन
विद्यार्थियों ने वेलकम ड्रिल, फ्लावर ड्रिल, हैंडकरचीफ ड्रिल, ग्लव्स ड्रिल की प्रस्तुति की. नर्सरी से तीसरी कक्षा तक के बच्चों ने बैलून रेस, शार्पेन द पेंसिल रेस, टॉफी रेस, फ्रॉग रेस, शूज रेस, फ्लैट रेस, लेमन रेस आदि में भाग लिया. कक्षा चौथी और पांचवी के बच्चों ने फ्लैट रेस, टाई द नोट रेस, सैक रेस, रिले रेस में भाग लिया. कक्षा पांचवीं के छात्र हर्ष कुमार सिंह व्यक्तिगत चैंपियन बने. मौके पर सभी शिक्षिका-शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .