Bokaro News : खेलकूद से कौशल को मिलती है सकारात्मक दिशा : एसपी

Bokaro News : डीएवी चार में दाे दिवसीय स्पोर्ट्स मीट क्लस्टर एथलेटिक्स का समापन, अब स्टेट लेवल पर दमखम दिखायेंगे प्रतिभागी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 23, 2025 10:13 PM
an image

बोकारो, विद्यार्थी व युवाओं में खेलकूद ऊर्जा, जोश, क्षमता व कौशल को सकारात्मक दिशा प्रदान करता है. खेल हरेक के लिए जरूरी है, क्योंकि जो जीवन मूल्य किताबें से आत्मसात करना संभव नहीं, वह खेलकूद से हममें समाहित होता है. टीम स्पिरिट, लक्ष्य के लिए एकाग्रता, समन्वयता, आपसी तारतम्यता, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना आदि खेल से सीखने को मिलती है. ये बातें एसपी हरविंदर सिंह ने बुधवार को कही. मौका था डीएवी सेक्टर चार में दो दिवसीय डीएवी स्पोर्ट्स मीट एथलेटिक्स (ट्रैक और फील्ड्स इवेंट्स) के समापन समारोह का. एसपी बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.

बच्चों को पोक्सो एक्ट के बारे में जागरूक होना चाहिए

एसपी श्री सिंह ने कहा कि बच्चों को पोक्सो एक्ट के बारे में जागरूक होना चाहिए. ट्रैफिक के नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए. साइबर क्राइम पर प्रकाश डालते उन्होंने कहा कि बच्चे हीं अपने पेरेंट्स को इसका शिकार होने से बचा सकते हैं. कहा कि वह पुनः इन विषयों पर विद्यालय के बच्चों से विस्तार से चर्चा- परिचर्चा करेंगे. एसपी श्री सिंह ने खेल पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिये सेक्टर आठ बी डीएवी इस्पात की छात्राओं की सराहना की. सफल व बेहतर आयोजन के लिये डीएवी चार के प्राचार्य एसके मिश्रा (डीएवी स्पोर्ट्स, क्लस्टर-06 के इंचार्ज) की सराहना भी की.

सफलता के लिए शारीरिक सौष्ठव भी जरूरी : सिंह

विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

अंडर-14 के इवेंट में डीएवी इस्पात आठ बी बना ओवरऑल चैंपियन

अंडर-14 के लड़के-लड़की दोनों वर्गों के इवेंट्स में डीएवी इस्पात आठ बी की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी. रनर टीम रही डीएवी महुदा. लड़कियों में डीएवी महुदा विनर टीम रही. अंडर-17 लडकों में डीएवी सेक्टर चार विजेता और रनर टीम नौ इ रही. अंडर 17 लड़कियों में डीएवी महुदा विनर टीम हुई, जबकि डीएवी इस्पात नौ इ की टीम रनर रही. अंडर-19 लडकों में डीएवी इस्पात दाे सी विनर टीम रही. डीएवी सिजुआ रनर टीम घोषित हुई. अंडर-19 लड़कियों में सेक्टर चार विजयी रहा. बेस्ट एथलीट अंडर 14-लड़कों में आभास शर्मा चार और प्रिंस कुमार-डीएवी इस्पात आठ बी घोषित हुए. अंडर-14 (लड़कियों में) पलक हासदा डीएवी चार से बेस्ट एथलीट चुनी गई. अंडर-17 में कुमार लक्ष्य डीएवी चार से व रिया राज 12 इ से चुनी गयी. अब स्टेट लेवल पर प्रतिभागी दमखम दिखायेंगे.

डीएवी चार बना ओवरऑल चैंपियन

अंडर 14, 17 व 19 में दोनों वर्गाें के सभी इवेंट्स में डीएवी चार की टीम ओवरऑल चैंपियनशिप बनी. अंडर-19 में अवधेश-डीएवी सिजुआ व प्रीति डीएवी चार से बेस्ट एथलीट घोषित की गयी. ओवरऑल चैंपियनशिप (लड़कों में) विनर टीम डीएवी चार ( 475 प्वाइंट्स के साथ) व रनर टीम आठ बी (342 प्वाइंट्स) बनी. डीएवी चार ने 328 प्वाइंट्स से लड़कियों में विनर का खिताब जीत कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया. वहीं 179 पॉइंट्स पाकर नौ इ की टीम रनर घोषित की गयी. आयोजन के अंत में अनुराधा सिंह (प्राचार्या-डीएवी सेक्टर-6 ) ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया. स्पोर्ट्स के आयोजन में ओवरऑल इंचार्ज एलके सिन्हा, खेल प्रशिक्षक एसके मिश्रा, हरिंदर, रंगेश, सुकांति, सुशील की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version