कसमार, कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत हिसीम पंचायत के केदला निवासी तुलसी मुंडा के पुत्र सूरज मुंडा उर्फ मोनू मुंडा (18 वर्ष ) की गुरुवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी. मृतक हिसीम पंचायत की मुखिया बबीता देवी व समाजसेवी फणींद्र मुंडा का भतीजा था. रामगढ़-बोकारो उच्च पथ पर बहादुरपुर (बकासपुरा) स्थित सोना-सोबरन पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ है. घटना में बाइक चालक राजेश कुमार मुर्मू को चोट आयी है. उसे बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, सूरज बोकारो के आदिवासी छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था. वह कक्षा नौ का छात्र था. गुरुवार को अपने अपने गांव के राजेश मुर्मू के साथ बाइक (संख्या – जेएच 09 बीएफ 5441) से बोकारो से लौटने के क्रम में बहादुरपुर (बकासपुरा) स्थित सोना-सोबरन पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने के लिए बायीं ओर मुड़ रहा था. इसी क्रम में पीछे से आ रहा सीमेंट लदे ट्रक (जेएच 05 डीके 1058), जो एक कंपनी की थी, ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. बताया गया कि सूरज की पीठ में लटका बैग ट्रक में फंस गया और उसे अपनी ओर खींच लिया. ट्रक का चक्का सूरज के शरीर पर चढ़कर निकल गया. इससे सूरज की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तथा पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें