बाेकारो, झारखंड की पारंपरिक पाटकर चित्रकला की बारीकियों से विद्यार्थी शनिवार को अवगत हुए. मौका था दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में आयोजित ‘चित्रांजलि’ कार्यशाला का. जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) के अमाडुबी पानीजिया ग्रामीण पर्यटन केंद्र से आमंत्रित पाटकर पेंटिंग के प्रतिष्ठित कलाकार विजय चित्रकार ने विद्यार्थियों को झारखंड की पारंपरिक पाटकर चित्रकला की बारीकियां बतायी. बच्चों को इस लोक-कला के गुर सिखाये.
संबंधित खबर
और खबरें