Bokaro News : सफलता व आनंद आंतरिक गुण पर आधारित : स्वामी अद्वैतानंद

Bokaro News : चिन्मय विद्यालय में मानस ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन स्वामी अद्वैतानंद ने विद्यार्थियों को किया संबोधित, बच्चों को सफल व सुखमय जीवन जीने का सूत्र सिखाया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 17, 2025 10:57 PM
an image

बोकारो, चिन्मय विद्यालय बोकारो में मानस ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन स्वामी अद्वैतानंद सरस्वती ने चिन्मय विद्यालय बोकारो के सप्तऋषि भवन ऑडिटोरियम में 11वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. छात्रों को जीवन में सफल होने और सुख से जीवन जीने का बताया. स्वामी अद्वैतानंद ने समकालीन परिदृश्य से कई दृष्टांतों के माध्यम से सफल होने के उपाय बताया. कहा कि हर एक मनुष्य के अंदर नर्सैगिक अधिकार है. सुखी होना, आनंदपूर्वक जीवन जीना है. लेकिन यह निर्भर करता है, उसकी सफलता पर, उसकी उपलब्धि पर. स्वामी अद्वैतानंद ने कहा कि सफलता और सुख दोनों एक हीं सिक्के के दो पहलू हैं. लेकिन, यह सफलता मनुष्य में अंतर्निहित सद्गुणों पर आधारित होती है. बाहय गुण उतने प्रभावित नहीं होते. प्रसिद्ध वैज्ञानिक मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि डॉ. कलाम कोई खूबसूरत व्यक्ति के स्वामी नहीं थे. लेकिन, उनका कृतित्व, उनका सद्गुण व प्रेम हमेशा याद रहेगा. हमें लाभन्वित करता रहेगा. एक बार उन्होंने कहा कि आइ एम नॉट हैंडसम, बट आई केन एक्सटेंड माई हेंड टू हेल्प समवन.

हमेशा आत्मबल व मनोबल को ऊंचा रखें

डिवोशन, डिटरमिनेशन, डेडीकेशन व डिसिप्लिन को रखिए याद

शांत मन से बौद्धिक व तार्किक क्षमता का होता है विकास

स्वामी अद्वैतानंद ने विद्यार्थियों को सफल जीवन जीने की आलवेज बी कुल-एबीसी का सूत्र सिखाया. कहा : हमेशा मन शांत रखें. शांत मन से लिया हुआ निर्णय व किया गया काम हमेशा अच्छा होता है. कहा कि धोनी कैप्टन कूल कहलाते हैं. उनका मन हमेशा शांत रहता है. इसलिए वह अब तक सफल और मैच जिताऊ कप्तान साबित हुए हैं. भगवान शंकर के सर पर मां गंगा है, चंद्रमा है यह क्या संदेश देता है …कि मन हमेशा शांत रहे. शांत मन से बौद्धिक और तार्किक क्षमता का विकास होता है. विवेक जागृत होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version