Bokaro News : बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस 02 में स्थापित चौथे स्टोव का सफल संचालन
Bokaro News : परिचालन में आयेगी तापीय स्थिरता, कोक की खपत व उत्पादन लागत में भी कमी, उत्पादन क्षमता, ऊर्जा दक्षता व कार्यक्षमता में भी होगा सुधार
By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 8, 2025 12:08 AM
बोकारो, बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस 02 में स्थापित चौथे स्टोव का सफल संचालन बुधवार को निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में किया गया. ब्लास्ट फर्नेस 02 में स्थापित चौथे स्टोव की मदद से हॉट ब्लास्ट टेम्परेचर को 950 डिग्री सेंटीग्रेड तक बढ़ाया जा सकेगा. ब्लास्ट फर्नेस 02 के परिचालन में ना केवल तापीय स्थिरता आयेगी, बल्कि कोक की खपत व उत्पादन लागत में भी कमी आयेगी. हॉट ब्लास्ट टेम्परेचर को 950 डिग्री सेंटीग्रेड तक बनाये रखने से ब्लास्ट फर्नेस 02 की उत्पादन क्षमता, ऊर्जा दक्षता व कार्यक्षमता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा. इसे सेल की रांची स्थित इकाई सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के परामर्श से औद्योगिक तकनीकी समाधान प्रदान करने वाली संस्था एसएमएस-इंडिया के द्वारा सम्पूरित किया गया.
टीम भावना का परिणाम : बीके तिवारी
निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि परियोजना से जुड़े सभी लोगों को बधाई. यह सफलता संगठन के सतत तकनीकी उत्कृष्टता और समर्पित टीम भावना का परिणाम है. हमें भविष्य में भी इस प्रकार की उन्नत तकनीक के प्रयोग से उत्पादन क्षमता को और अधिक बढ़ाने की आवश्यकता है.
ये थे मौजूद
मौके पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, मुख्य महाप्रबंधक (आरएमएचपी) धनञ्जय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (यातायात) एमके हयांकी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) एनके बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) शौविक रॉय के साथ ब्लास्ट फर्नेस विभाग के महा प्रबंधक मानस सरकार, श्याम सुंदर, कंचन कुमार, महेंद्र प्रसाद, उप महाप्रबंधक एसके शुक्ला, मो जहीर कुरैशी व वरीय अधिशासी व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .