Bokaro News : नशा मुक्त समाज बनाने का लें संकल्प

Bokaro News : निषिद्ध पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने व जागरूकता को ले शिक्षकों व बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 10, 2025 10:38 PM
an image

बोकारो, जिला रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, चास की ओर से मंगलवार को निषिद्ध पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम व जन-जागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकाली गयी. प्राचार्य डॉ संतोष कुमार ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनायें और आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य प्रदान करें. सभी को नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लेने की जरूरत है.

हाथों में स्लाेगन युक्त तखियां लिए थे विद्यार्थी

विद्यार्थी हाथों में स्लोगन युक्त तख्तियां लेकर चल रहे थे. नशा छोड़ो, जीवन संवारो व हम युवा हैं नये भारत की शान, नहीं चाहिए कोई नशे की जान का नारा लगाया गया. समाज के सभी तबके के लोगों से नशा से दूर रहने की अपील की गयी. प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से शुरू होकर आसपास के मोहल्लों से होते हुए पुनः विद्यालय में समाप्त हुई. रैली में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

प्लस टू उच्च विद्यालय चंदनकियारी ने निकाली प्रभात फेरी

डीसी ने जागरूकता वैन को किया रवाना

10 से 26 जून तक मादक पदार्थों के दुरुपयोग पर रोक को लेकर राज्यस्तरीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले में भी मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त अजयनाथ झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि ने रवाना किया. उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार मादक पदार्थों के रोकथाम को लेकर संकल्पित है. यह तभी संभव हो सकता है, जब आम जन भी इसे आत्मसात करें. तीन जागरूकता रथ को जिला स्तर पर रवाना किया गया, जो सभी प्रखंडों का भ्रमण कर आमजनों को मादक पदार्थों को छोड़ने के लिए प्रेरित करेगी. उपायुक्त ने कहा कि जन जागरूकता को लेकर समाज कल्याण, शिक्षा, जिला पंचायती राज, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा समन्वय के माध्यम से प्रतिदिन जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा, ताकि जिले के लोग नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक हो. इस दौरान ग्राम स्तर पर चौपाल आयोजित करने, जिला व प्रखंड स्तर पर कार्यशाला, विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम जिसमें बाजार-हाट आदि में नुक्कड़ नाटक, जागरूकता कार्यक्रम सहित विद्यालय स्तर पर क्विज व निबंध लेखन प्रतियोगिता, प्रभात फेरी आदि गतिविधियां आयोजित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version