Bokaro News : छात्रों के साथ कुशलतापूर्वक व्यवहार करें शिक्षक : प्राचार्य

Bokaro News : चिन्मय विद्यालय में टीचर कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत कार्यशाला, सीबीएससी की ओर आयोजित टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम में हुए बदलाव के बारे में मिली जानकारी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 5, 2025 11:21 PM
an image

बोकारो, चिन्मय विद्यालय सेक्टर पांच में शनिवार को टीचर कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत स्कूल हेल्थ वैलनेस विषयक एकदिवसीय कार्यशाला हुई. रिसोर्स पर्सन प्राचार्य सूरज शर्मा ने प्रथम भाग में सीबीएससी के टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम में हुए बदलाव के बारे में जानकारी दी. कहा कि अब प्रशिक्षण तीन डोमेन में होगा. हरेक डोमेन के अंतर्गत आने वाले टॉपिक को परिभाषित किया जा चुका है. शिक्षकों को इन्हीं तीनों डोमेन से क्रमशः 12, 14 व 24 घंटे का ऑफलाइन-ऑनलाइन प्रशिक्षण लेना पड़ेगा. श्री शर्मा ने कहा कि छात्रों में शिक्षक मैं एक सफल सक्षम व्यक्ति हूं, मुझमें यह सामर्थ्य है और मैं यह कर सकता हूं कि बातें विकसित करें. छात्रों के साथ व्यवहार करते समय कुशलतापूर्वक व्यवहार करें. अपनी संवेदनाओं पर नियंत्रण रखें. कहा कि यह कार्यशाला शिक्षकों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा. श्री शर्मा ने कहा कि छात्रों में किशोरवस्था में होने वाले शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक परिवर्तनों को समझें. उससे होने वाली समस्याओं को जानने व सही तरीके से विकसित करने का तरीका बताया. कहा कि जीवन की जटिलतम अवस्था है किशोरवस्था. इस अवस्था में कई प्रकार के शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक उलझने उत्पन्न होती है. बौद्धिक व तार्किक क्षमताओं का विकास होता है. बच्चों में अपनी अलग पहचान, अलग सोच, स्वतंत्र व्यक्तित्व बनाने की ललक होती है. कॅरियर बनाने का भी यही कालखंड होता है. कार्यशाला में उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार, हेड मास्टर गोपालचंद मुंशी, अधिशासी मानव संसाधन सुप्रिया चौधरी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. दर्जनों शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version