सीपी सिंह, बोकारो, वर्षा जल संरक्षण व किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से डोभा निर्माण की योजना वर्ष 2016 में तत्कालीन रघुवर दास सरकार में बनायी गयी. मनरेगा के तहत हर प्रखंड में लक्ष्य निर्धारित कर डोभा निर्माण कार्य को गति दी गयी. जिले में पिछले पांच वर्षों के दौरान 7235 डोभा बनाया गया. लेकिन, जिस लक्ष्य के तहत निर्माण किया गया था वो पूरा होते नहीं दिख रहा. जिला में कृषि कार्य में डोभा का योगदान लगभग ना के बराबर है, वहीं भूमिगत जल में भी कोई असर नहीं दिख रहा है. आंकड़े की बात करें तो यह लगातार कम हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें