Bokaro News : भगवान बिरसा मुंडा के योगदान हमेशा है स्मरणीय
Bokaro News : भगवान बिरसा मुंडा समिति ने नया मोड़ पर कार्यक्रम आयोजित कर दी श्रद्धांजलि, आदिवासी रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना की गयी.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 9, 2025 11:18 PM
बोकारो, भगवान बिरसा मुंडा समिति की ओर से नया मोड़-बिरसा चौक पर सोमवार को धरती आबा बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष योगो पूर्ति ने की. संचालन संजय गहराई व राम दयाल सिंह ने किया. वक्ताओं ने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा स्वतंत्रता आंदोलन को तेज धार देने के साथ-साथ आदिवासी समाज के हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रहे. देश के लिए बिरसा मुंडा का योगदान हमेशा स्मरणाीय रहेगा. इससे पहले आदिवासी रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना की गयी. बिरसा मुंडा के चरणों में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी.
अंग्रेजों की हुकूमत के सामने नहीं टेके घुटने
वक्ताओं ने कहा कि आज का दिन झारखंड के इतिहास में जल, जमीन और जंगल पर अपने परंपरागत अधिकार को कायम रखने के लिए शहादत संघर्ष की याद दिलाता है. अबुआ: दिशोम रे अबुआ: राज (हमारे देश में हमारा शासन) का नारा देकर छोटा नागपुर के आदिवासी नेता भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों की हुकूमत के सामने कभी घुटने नहीं टेके, सर नहीं झुकाया. जल, जंगल और जमीन के हक के लिए अंग्रेजों के खिलाफ ‘उलगुलान’ अर्थात क्रांति का आह्वान किया.
बिरसा के सपनों का झारखंड के लिए फिर उलगुलान की जरूरत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .