Bokaro News : भारत की समुद्री तत्परता व रक्षात्मक भरोसे की नींव को निरंतर सुदृढ़ कर रहा सेल
Bokaro News : नौसेना के दो महत्वपूर्ण जहाजों के लिए विशेष इस्पात डीएमआर ग्रेड स्टील प्लेट्स की आपूर्ति, आइएनएस ‘अजय’ व ‘निस्तार’ के लिए इस्पात आपूर्ति कर रक्षा आत्मनिर्भरता को किया मजबूत.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 5, 2025 9:46 PM
सुनील तिवारी, बोकारो, भारत की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) भारतीय नौसेना के दो महत्वपूर्ण जहाजों आइएनएस ‘अजय’ व ‘निस्तार’ के लिए विशेष इस्पात की आपूर्ति करके देश के रक्षा स्वदेशीकरण प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. सेल भारत की नौसैनिक शक्ति को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो राष्ट्रीय रक्षा लक्ष्यों के लिए सहयोग को दिखाता है.
आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सेल की भूमिका रेखांकित
उच्च-गुणवत्ता वाले इस्पात पोत की संरचनात्मक मजबूती
विशेष ग्रेड प्लेट्स की जरूरत की पूरी मात्रा की सप्लाई
सेल ने हाल ही में कमीशन किये गये आइएनएस निस्तार के लिए विशेष ग्रेड प्लेट्स की जरूरत की पूरी मात्रा की सप्लाई की है. निस्तार भारत का पहला स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित डाइविंग सपोर्ट वेसल (डीएवी) है. हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा कमीशन की गयी आइएनएस निस्तार पनडुब्बी बचाव कार्यों, गहरे समुद्र में गोताखोरी और निरंतर गश्त में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है.
बीएसएल में डीएमआर ग्रेड स्टील प्लेट्स का उत्पादन
इस्पात के प्रत्येक टन के साथ सेल भारत की समुद्री तत्परता और रक्षात्मक भरोसे की नींव को निरंतर सुदृढ़ कर रहा है. यहां उल्लेखनीय है कि डीएमआर ग्रेड स्टील प्लेट्स का उत्पादन सेल की इकाइयों में सबसे अधिक बीएसएल में हीं होता है. मतलब, बीएसएल का फौलादी स्टील भारत की भारत की समुद्री सुरक्षा को सशक्त बना रहा है. इससे पहले भी कई आइएनएस में बोकारो का फौलादी स्टील लगा है. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने कहा कि बीएसएल भारत में विश्व स्तरीय फ्लैट स्टील के लिए वन-स्टॉप-शॉप बनने की दिशा में अग्रसर है. भारत सरकार की राष्ट्रीय इस्पात नीति के अनुरूप सेल व बीएसएल अपनी विस्तारीकरण के अगले चरण के लिए तैयार है. इसका उद्देश्य इस्पात उत्पादन क्षमता में वृद्धि करने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिये अपने प्रोडक्ट बास्केट में स्पेशल ग्रेड स्टील्स का अधिकाधिक समावेश करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .