Bokaro News : मंत्री को योजनाओं में व्याप्त अनियमितताओं से कराया अवगत

Bokaro News : राज्य की कृषि पशुपालन व सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मिले कांग्रेस नेता मृत्युंजय शर्मा, मिला जांच का भरोसा.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 20, 2025 11:29 PM

बोकारो, बोकारो के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मृत्युंजय शर्मा ने शुक्रवार को कृषि पशुपालन व सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से उनके रांची स्मार्ट सिटी सिटी आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. श्री शर्मा ने कहा बोकारो जिला में कृषि विभाग व भूमि संरक्षण विभाग में गलत ढंग से मनमानी तरीके से संचालित योजनाओं की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. श्री शर्मा ने मंत्री से कहा कि बोकारो भूमि संरक्षण में लूट की खुली छूट है. नियम-कानून को ताक पर रख कर आनन-फानन में मौत का कुआं जैसे तालाब की खुदाई हो रहा है. फर्जी आमसभा के माध्यम से योजना का चयन व स्थल चयन में हेराफेरी सहित अन्य शिकायतों से अवगत कराया. इस पर मंत्री ने उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर सभी मामला का जांच का भरोसा दिया.

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

जैनामोड़, जैनामोड़ स्थित फोरलेन चौक पर शुक्रवार को आजसू सुप्रीमो सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो मौजूद रहे. सुदेश महतो रांची से बेरमो जा रहे थे. स्वागत करने वालों में आजसू जिला अध्यक्ष सचिन महतो, मुखिया हाकिम महतो, केंद्रीय सचिव काशीनाथ सिंह, अजय सिंह, नरेंद्र महतो, रंजीत बरनवाल, दशरथ साव, दिलीप सिंह, उषा देवी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article