चंदनकियारी, स्वतंत्रता सेनानी सह चास-चंदनकियारी पाड़ा के प्रथम विधायक हरदयाल शर्मा की शनिवार को चंदनकियारी में जयंती मनायी गयी. धनबाद सांसद ढुलू महतो ने स्व शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कहा कि हरदयाल बाबू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ उनकी जीवनी को झारखंड के स्कूलों के पाठयक्रम में शामिल कराने की जरूरत है. झारखंड सरकार से आग्रह करते हैं कि उनकी जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाय. सांसद ने कहा कि हरदयाल बाबू स्मृति भवन सांसद मद से बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि चंदनकियारी में केंद्रीय विद्यालय खोला जायेगा. इसका प्रस्ताव जल्द पारित कराने का काम करेंगे. चंदनकियारी का सर्वांगीण विकास करना पहली प्राथमिकता होगी. चंदनकियारी के विधायक उमाकांत रजक के पुत्र मुकेशकांत ने स्व शर्मा को श्रद्धांजलि दी. साथ ही प्रमुख निवारण सिंह चौधरी, संरक्षक जगन्नाथ रजवार, जेएलकेएम नेता अर्जन रजवार ने बोकारो के मेडिकल कॉलेज का नाम हरदयाल बाबू के नाम से करने की मांग को रखा. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता बिरंची माहथा व संचालन सागर माहथा ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें