बोकारो, समाहरणालय सभागार में बोकारो डीसी विजया जाधव ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, अवमानना वाद एवं अन्य न्यायालयों में लंबित वादों की समीक्षा बैठक की. उपायुक्त श्रीमती जाधव ने क्रमवार उच्च न्यायालय, झारखंड रांची में जिले के विभिन्न विभाग व पदाधिकारी से संबंधित लंबित वादों की जानकारी ली. विभागवार सभी मामलों के अद्यतन स्थिति पर समीक्षा की. संबंधित पदाधिकारियों को वादों से संबंधित तथ्य विवरणी विभाग द्वारा कार्यालय को ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया. इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा प्रभाष दत्ता ने सभी अंचल पदाधिकारियों व अन्य अधिकारियों को तथ्य विवरणी में संबंधित एनेक्सचर का उल्लेख स्पष्ट रूप से करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें