बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में संयंत्र के विभिन्न विभागों के 31 अधिशासियों के लिए पांच दिवसीय ट्रेनी द ट्रेनिज (टीटीटी) प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को हुई. मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा) बीके सरतापे व महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) संजय भगत उपस्थित थे. श्री सरतापे ने सभी प्रतिभागियों को सुरक्षा की शपथ दिलायी.
संबंधित खबर
और खबरें