Bokaro News : तिरंगा बलिदान, गर्व व एकता का प्रतीक : अमित

Bokaro News : हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा ने किया चास में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 5, 2025 9:58 PM
an image

चास, भाजपा बोकारो जिला की ओर से मंगलवार को चास स्थित दीपांजलि सभागार में हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने किया. मुख्य अतिथि सह कार्यक्रम के प्रभारी गोड्डा के पूर्व विधायक अमित मंडल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भाजपा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन करेगी. तिरंगा हर भारतीय का अभिमान है, यह ध्वज नहीं बलिदान, गर्व और एकता का प्रतीक है. श्री मंडल ने कहा कि भाजपा द्वारा 10 से 15 अगस्त तक सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा आयोजित होगी. 12 से 14 अगस्त तक शहीद स्मारकों, प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. वहीं 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों और प्रतिष्ठानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा फहराने का आग्रह किया जायेगा. कार्यशाला में बोकारो जिले के विभिन्न मंडलों से भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

पीओके जल्द भारत का हिस्सा होगा : अमर बाउरी

चंदनकियारी के पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व व भारतीय सेना के पराक्रम से पीओके जल्द भारत का हिस्सा होगा. कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारे वीर जवानों ने अतुलनीय वीरता का प्रदर्शन किया गया है. ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए जवानों को नमन करते हैं और इस गौरवशाली तिरंगा यात्रा में सभी हिस्सा ले और घर-घर सम्मान पूर्वक तिरंगा लगायें. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार व धन्यवाद ज्ञापन चास दक्षिणी मंडल अध्यक्ष विक्की राय ने किया.

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह, भरत यादव, मुकुल ओझा, अर्जुन सिंह, कमलेश राय, मुकेश राय, धीरज झा, संजय सिंह, विक्रम महतो, अर्चना सिंह, गिरजा देवी, चक्रधर शर्मा, कुमार अमित, वीरभद्र सिंह, गौर रजवार, चंद्रशेखर महथा, सुजित चक्रवर्ती, राकेश कुमार मधु, द्वारिका सिंह मुन्ना, अमरदीप झा, एंजेला सिंह, विक्रम पांडेय, विक्की राय, अमर स्वर्णकार, धर्मेंद्र महथा, अभिषेक कुमार ध्रुव, भानु प्रताप सिंह, ऋषभ राय , हरिश सिंह, अरविंद राय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version