जैनामोड़, जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ फोरलेन पर शनिवार की सुबह सात बजे एक ट्रक ने साइकिल से स्कूल जा रही दो छात्राओं को टक्कर मार दी. इसमें एक छात्रा की स्थिति गंभीर व दूसरी की स्थिति सामान्य है. घायल छात्राएं पेटरवार थाना क्षेत्र के बाराकेंदुआ गांव की रहने वाली हैं. जानकारी के अनुसार अरविंद कुमार की पुत्री विनिता कुमारी (14 वर्ष) व बिनोद मुर्मू की पुत्री राधिका कुमारी (14 वर्ष) साइकिल से जैनामोड़ गर्ल्स हाई स्कूल जा रही थी. दोनों 10वीं की छात्राएं हैं. जैनामोड़ की तरफ स्कूल आ रही थी कि इसी दौरान गैस सिलिंडर लदे ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. साइकिल चला रही विनिता गंभीर रूप व साइकिल के पीछे बैठी राधिका कुमारी घायल हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें