बोकारो, सेक्टर चार स्थित बोकारो संगीत कला अकादमी में शुक्रवार से दो दिवसीय एकल चित्र प्रदर्शनी शुरू हुई. प्रख्यात चित्रकार सुनील कुमार मोदी की ‘ओडिसी : एक पूर्ण यात्रा, आजीवन यात्रा’ नामक प्रदर्शनी लगायी गयी है. उद्घाटन राष्ट्रीय कला आलोचक व चित्रकार रामप्रवेश पॉल ने किया. कहा कि रंगों की यह अभिव्यक्ति केवल चित्र नहीं, एक जीवन-यात्रा है. हर रेखा, हर आकार, हर रंग, एक कहानी कहता है, जो शब्दों से नहीं, बल्कि अनुभूति से समझी जाती है. कलात्मक विकास की दिशा श्री मोदी के प्रयासों की सराहना की.
संबंधित खबर
और खबरें