जैनामोड़, लगातार बारिश से जरीडीह प्रखंड अंतर्गत गायछंदा पंचायत के तीरो गांव में घर गिरने से दो परिवार बाल- बाल बच गया. वहीं दोनों परिवार के सदस्य बेघर हो गये. पीड़ित परिवार के लोग टूटे-फूट घर में रहने को विवश हैं. ललीता देवी (पति योगेंद्र रवानी) व काजल देवी (पति राजेंद्र रवानी) बहुत पुराने मकान में एक ही छत के नीचे रहा करती थी. लेकिन महीने भर से हो रही जोरदार बारिश के कारण मिट्टी का मकान गिर गया. पीड़ित परिवार के सभी सदस्य झोपड़ीनुमा घर में विवश होकर सो रहे हैं. वहीं दोनों पीड़ितों ने बताया कि उनके नाम अबुआ आवास योजना में है, लेकिन अभी तक नहीं मिला है. प्रशासन हमारी दयनीय स्थिति को देखते हुए आवास योजना का लाभ दिलाये.
संबंधित खबर
और खबरें