जैनामोड़, जरीडीह थाना क्षेत्र के फोरलेन पर गुरुवार को पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने कट्टा के साथ दो नाबालिग को पकड़ा. उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया. जरीडीह थाना प्रभारी बिपिन चंद्र महतो ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फोरलेन में जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान वहां से बाइक से गुजर रहे दोनों नाबालिग भागने लगे. पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा, तो उनके पास से एक कट्टा, एक गोली व धारदार चाकू बरामद हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें