बोकारो, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डाबरबहाल गांव के समीप मंगलवार को टेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हाे गयी. दोनों पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से इलाज करवा कर घर लौट रहे थे. मृतकों में चास प्रखंड के अंधेरतलिया गांव के भूखल महतो (50 वर्ष) व जामगोड़िया गांव के जनमेजय महतो (24) शामिल थे. डाबर बहाल के समीप तेज गति से आ रहे टेलर एनएल 01एएफ 3238 ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दूसरे घायल की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई. धक्का मारने के बाद चालक टेलर लेकर भागने लगा, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ने के लिए पीछा किया. चालक टेलर को कुछ दूर ले जाकर सड़क किनारे खेत में खड़ा कर दिया और भागने लगा, तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. बताया जाता है कि टेलर चालक नशे में धुत था. सूचना मिलने पर चास मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली.
संबंधित खबर
और खबरें