Bokaro News : पीएम के नेतृत्व में देश ने सेवा, सुशासन व विकास की यात्रा तय की : विद्युत वरण महतो

Bokaro News : जमशेदपुर के सांसद ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर कहा : नया भारत है, आतंकियों को घर में घुस कर मारता है.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 12, 2025 11:18 PM
an image

बोकारो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकसित भारत के अमृतकाल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के विकास की नयी यात्रा तय की है. मोदी सरकार की हर योजना के केंद्र में जनकल्याण व आम नागरिक के जीवन को आसान करने के साथ- साथ देश को वैश्विक स्तर पर नये आयाम देने की भावना रही है. यह बातें जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कही. मोदी सरकार के 11 साल होने पर सांसद श्री महतो यहां बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

देश विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर : शत्रुघ्न महतो

बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान ऑपरेशन गंगा, अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के समय ऑपरेशन देवी शक्ति और कोविड में वंदे भारत मिशन के जरिये मोदी सरकार करोड़ों भारतीयों को विदेशों से सुरक्षित लेकर आयी. रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान तो अन्य देशों के नागरिक भी भारतीय झंडे को लहराकर अपना बचाव कर रहे थे. विधायक श्री महतो ने कहा कि एक समय था जब देश के 96 जिले नक्सलवाद की चपेट में थे. लेकिन प्रधानमंत्री की निर्णायक नीति, सुरक्षा बलों की सशक्त कार्रवाई और विकास की रणनीति के कारण अब नक्सल प्रभावित जिले घटकर गिनती के रह गए हैं. मौके पर भाजपा के नेता मौजूद व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version