Bokaro News : सब्जी की खेती हो रही बर्बाद, किसान परेशान
Bokaro News : कभी बारिश, तो कभी धूप-छांव से सब्जी की खेती पर पड़ रहा असर, पानी व छांव के कारण पौधे की उर्वरक क्षमता कम हो गयी है.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 17, 2025 11:03 PM
पिंड्राजोरा. कई दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसान परेशान हैं. कभी बारिश, तो कभी धूप-छांव से सब्जी की खेती पर असर पड़ रहा है. बारिश के साथ-साथ आंधी के कारण बहुत से पौधे नष्ट हो गए हैं. किसान विजय महतो, मोतीलाल महतो, हेमलाल महतो, दुर्गा चरण रजक, बंशीधर रजक, विद्याधर गोराई आदि किसानों ने कहा कि साग, टमाटर, झींगा, करेला, लौकी सहित अन्य सब्जी बरसात के कारण खराब खेतों में ही खराब हो जायेगी. किसानों की मानें तो बारिश के कारण सब्जी की खेती में कीड़ा लग रहे हैं. धूप से ही सब्जी का ग्रोथ व फूल एवं फल में वृद्धि होती है. पानी व छांव के कारण पौधे की उर्वरक क्षमता कम हो गयी है. बता दें कि क्षेत्र के आमुरामू , खिराबेड़ा, गोपालपुर, चाकुलिया, मिर्धा, सरदाहा, काशीझरिया, डाबर, ग्वालाडीह सहित गांव के किसान खेती कर अपना जीवन-यापन व परिवार का भरण-पोषण करते हैं.
जैनामोड़ : प्रखंड स्तरीय पोषण पखवारा का आयोजन
जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय पोषण पखवारा का आयोजन किया गया. प्रखंड प्रमुख देवनारायण भगत, बेरमो विधायक के निजी सचिव बिनोद महतो, सीओ प्रणव ऋतुराज, बीडीओ सीमा कुमारी ने उद्घाटन किया. सीओ ने बताया कि आठ से 22 अप्रैल तक आयोजित होने वाले उक्त पोषण पखवारा के तहत जागरूकता को लेकर फोकस किया जाएगा. बच्चों में मोटापे को नियंत्रित करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. स्वस्थ पोषण व स्वच्छता के विषय में जानकारी दी गयी. बताया गया कि पखवारा के दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी. मौके पर बांधडीह उत्तरी मुखिया दीपिका कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका पुष्पा सिंह, पंसस कविशरण बरनवाल, लक्ष्मी कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .