Bokaro News : धनबाद-बोकारो मुख्य पथ पर वाहनों को रोका गया, लगा जाम

Bokaro News : चास जोधाडीह मोड़ में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, लोगों को आपातकालीन तैयारी का अभ्यास कर जानकारी दी गयी व सायरन अलर्ट को समझाया गया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 7, 2025 11:49 PM
feature

संतोष कुमार, चास, बोकारो के चास जोधाडीह मोड़ में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. लोगों को आपातकालीन तैयारी का अभ्यास कर जानकारी दी गयी व सायरन अलर्ट को समझाया गया. धनबाद-बोकारो मुख्य पथ पर वाहनों को रोक दिया गया. इस कारण जोधाडीह मोड़ से महावीर चौक जाने वाली सड़क और चंदनकियारी रोड पूरी तरह जाम हो गया. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से लोगों को हवाई हमले से बचने के तरीके को बताया गया.

शाम छह बजे से सात बजे तक पूरा चास रहा ब्लैक आउट

हवाई हमले होने पर कैसे लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचे, अपनी और दूसरों को जान कैसे बचाये, आग के कैसे बचे सहित अन्य जानकारी दी गयी. शाम छह बजे से सात बजे तक पूरा चास ब्लैक आउट रहा. मॉक ड्रिल को लेकर रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में कंट्रोल रूम और शिफ्ट अस्पताल बनाया गया था. मॉक ड्रिल के दौरान जोधाडीह मोड़ बोकारो डीसी विजया जाधव , एसपी मनोज स्वर्गीयारी , अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार सिंह , डीटीओ वंदना शेजवलकर ,सीआरपीएफ के अधिकारी सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

चास में बदली रही ट्रैफिक व्यवस्था

चास अनुमंडल अंतर्गत जोधाडीह मोड़ के समीप आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान यातायात को सुव्यवस्थित रखने व विधि-व्यवस्था के मद्देनजर चास एसडीओ प्रांजल ढांडा की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया था. तेलमच्चो से जोधाडीह मोड़ की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहा. तलगड़िया मोड़ से जोधाडीह मोड़ की ओर जाने वाले, चंदनकियारी से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले, आइटीआइ मोड़ से जोधाडीह मोड़ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहा. पिंड्राजोरा से आइटीआइ मोड़ की ओर जाने वाले भारी वाहनों का परिचालन बंद रहा. धर्मशाला मोड़ से महावीर चौक होते हुए जोधाडीह मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के चार पहिया व तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहा. तेलमच्चो से जोधाडीह मोड़ की ओर जाने वाले छोटी वाहनों का परिचालन सेक्टर-11 हवाई हड्डा नयामोड़ होते हुइ. आइटीआई मोड़ से तेलमच्चो की ओर जाने वाले छोटे वाहनों का परिचालन धर्मशाला चौक, चेक पोस्ट से हवाई अड्डा से सेक्टर-11 होते हुआ. पेटरवार की ओर से आने वाली व धनबाद की ओर जाने वाली छोटी वाहनों का परिचालन उकरीद मोड़ से नयामोड़ होते हुए हवाई अड्डा से सेक्टर-11 होते हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version