बोकारो, रेलवे विभाग में यूनियन की मान्यता संबंधी चुनाव के लिए पहले दिन बुधवार को मतदान को लेकर रेलवे कर्मचारियों में खासा उत्साह दिखा. सुबह से ही मतदान के लिए बोकारो व कोटशिला रेलवे स्टेशन पर बनाये गये बूथों पर मतदाताओं की लाइन लग गयी. चुनाव में जीत के लिए छह यूनियनें मैदान में उतरी हैं. पहले दिन आरपीएफ जवानों की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ. बोकारो में 10 से 13 नंबर तक बूथ तैयार किये गये हैं. एडीएन ऑफिस, डीजल शेड, पीडब्लू आई ऑफिस में बने बूथों पर सुबह से ही मतदान करने वाले सदस्यों में उत्साह देखा गया. सुबह आठ बजे से चुनाव प्रकिया शुरू हुई. जबकि शाम छह बजे तक रनिंग, लोको पायलट, संकेत व दूर संचार, मैकिनकल, परिचालन, इलेक्ट्रीक, जनरल लोकोशेड, कैरेज, मेडिकल आदि के वोटरों ने मतदान किया. बता दें कि मतदान की प्रक्रिया सीक्रेट बैलेट से होगी. पांच व 6 दिसंबर को भी मतदान होगा. चुनाव में 3014 रेलवे कर्मचारी मतदान करेंगे. जोन स्तर पर यूनियनें मैदान में उतरी हुई हैं. जीतने वाली यूनियन को मान्यता मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें