बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के सेक्टर दो सी स्थित ठेका श्रमिक प्रशिक्षण केंद्र में वर्चुअल रियलिटी (वीआर) लैब व योग प्रशिक्षण की शुरुआत मंगलवार को निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने की. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि वीआर लैब ठेका श्रमिकों के सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए मील का पत्थर साबित होगा. शून्य दुर्घटना के लक्ष्य के प्राप्ति में सहायक सिद्ध होगा. ठेका श्रमिकों को इस केंद्र में योग प्रशिक्षण की सुविधा का भी लाभ उठाने का आह्वान किया. वीआर लैब प्रशिक्षण कक्ष की शुरुआत के लिए सभी को बधाई दी. उद्घाटन के बाद निदेशक प्रभारी ने प्रशिक्षण केंद्र परिसर में पौधरोपण भी किया.
संबंधित खबर
और खबरें