Bokaro News: सोलागीडीह में एक महीना से जलापूर्ति बाधित, पानी के लिए भटकते हैं लोग

Bokaro News: प्रभात खबर आपके द्वार में चास नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनियों के लोग हुए शामिल, बतायीं अपनी समस्याएं.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 26, 2025 11:09 PM
an image

चास, चास नगर निगम क्षेत्र के सोलागीडीह के झरियात टोला में शनिवार को ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ का आयोजन किया गया. इसमें बाबा नगर, सोलागीडीह, न्यू कॉलोनी, पिनरगड़िया, झरियात टोला, लोकनाथ पूरी व भारतीय नगर के दर्जनाें लोगों ने भाग लिया. लोगों ने पेयजल, सड़क, साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट सहित कई अन्य समस्याओं की जानकारी दी. बताया कि गर्मी में पेयजल की समस्या बढ़ गयी है. ज्यादातर बोरिंग सूख गए है. पानी की जुगाड़ में लोग दिन रात भटक रहे हैं. निगम के जलापूर्ति योजना के भरोसे ही लोगों का प्यास बुझती है, लेकिन सोलागीडीह क्षेत्र में नियमित जलापूर्ति नहीं हो रहा है. एक माह से सोलागीडीह शिव मंदिर से एनएच 32 मुख्य पथ तक पेयजलापूर्ति बाधित है.

निगम के अधिकारी को समस्या से कराया गया अवगत, लेकिन नहीं हुई कोई सकारात्मक पहल

झरियात टोला व सोलागीडीह निवासी मीरा सरकार, हराधन झरियात, आसित घोष, कार्तिक झरियात, वीणा देवी, पायल सिन्हा, उर्मिला कुमारी, रेनू ओझा, चंदना झरियात, अनिता घोष, मंजूषा देवी, उषा देवी, आंवला मंडल सहित अन्य ने कहा कि जलापूर्ति बाधित होने से लोगों को पेयजल के लिए बहुत परेशानी हो रही है. कई बार निगम के अधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई. बढ़ती गर्मी में लोगों के घरों का बोरिंग सूख रहा है. अगर जल्द से जल्द जलापूर्ति शुरू नहीं की गयी, तो कॉलोनी में जल संकट उत्पन्न हो जायेगा. झरियात टोला के पास का चापाकल भी छह महीना से खराब है. संबंधित विभाग को कई बार शिकायत की गयी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. कहा कि कॉलोनी में जलापूर्ति का पाइपलाइन का विस्तार भी पूरा नहीं हुआ है. निगम के अधिकारी का कहना है कि पेयजलापूर्ति योजना फेज दो का ट्रायल हो रहा है लोगों को जल्द पानी मिलेगा, लेकिन जब पाइपलाइन ही नहीं बिछा है तो लोगों को पानी कैसे मिलेगा.

सोलागीडीह तालाब नहीं हो सका जीर्णोद्धार

लोगों ने सोलागीडीह तालाब का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया. कहा कि जोधाडीह मोड़ स्थित तालाब का सरकार ने अमृत सरोवर योजना के तहत 3.50 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार करने की योजना बनायी है. मार्च 2023 में जीर्णोद्धार कार्य शुरू हुआ. पूरे तालाब को सूखाकर मिट्टी कटाई शुरू हुई. लेकिन विलंब से कार्य शुरू होने के कारण समय पर कार्य पूरा नहीं हुआ व बारिश में तालाब पानी से भर गया. चास नगर निगम के अधिकारी द्वारा ठेकेदार को वर्ष 2024 मॉनसून के पूर्व जीर्णोद्धार कार्य पूरा करने को कहा गया, लेकिन फिर सही समय पर कार्य शुरू नहीं होने के कारण कार्य पूरा नहीं हो सका. मिट्टी कटाई का काम भी अधूरा रह गया. एक-दो नहाने के घाट की मरम्मत हुई. मिट्टी के बहाव को रोकने के लिए पत्थर बिछाने का कार्य शुरू हुआ और फिर बारिश के पानी से तालाब भर गया और जीर्णोद्धार कार्य बंद हो गया. 2025 का माॅनसून भी डेढ़ महीना बाद आ जाएगा, लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ. लोगों ने कहा कि कार्य एजेंसी और संबंधित अधिकारी की मिलीभगत से सरकारी राशि का बंदरबाट होती, दिखाई दे रही है. बार-बार तालाब का पानी सूखने से दर्जनों कॉलोनी के भू जल स्तर पर प्रभाव पड़ रहा है.

एक साल से दे रहे हैं आवेदन, लेकिन नहीं बनी नाली

नहीं है डस्टबिन, कॉलोनी के बीच होता है कचरा डंप

उमारानी दास, शिखा कुमारी, सोनामनी घोष, अर्पणा झरियात, पूजा कुमारी, रुमावाला झरियात, अजय झरियात सहित अन्य ने कहा कि सोलागीडीह मुख्य पथ सहित अन्य कॉलोनी में कहीं भी निगम की ओर से डस्टबिन नहीं लगाया है. इस कारण मजबूर होकर हमलोगों को कॉलोनी के बीच सड़क किनारे कचरा फेंकना पड़ता है. कई दिन से कचरा का उठाव नहीं होने के कारण दुर्गंध से लोग परेशान है. मच्छर से बचाव के लिए निगम द्वारा फॉगिंग भी नहीं कराया जाता है. फॉगिंग मशीन निगम कार्यालय में शोभा की वस्तु बनी हुई है.

पिनरगड़िया सोलगीडीह मुख्य पथ हो गया है जर्जर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version