जैनामोड़, सावन की दूसरे सोमवारी पर जरीडीह गांव स्थित गरगा नदी से जल भरकर श्रद्धालुओं ने करहरिया स्थित श्री श्री 108 रक्षेश्वर धाम शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. इस दौरान जरीडीह, आमटांड़ व करहरिया के महिला, पुरुष व बच्चे सुबह से ही श्रद्धा और आस्था के साथ झूमते-गाते गरगा नदी पहुंचे. जहां श्रद्धालुओं को आचार्य पारस पंडित और दिगंबर पंडित ने पूजा-अर्चना कर संकल्प करवाया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने हाथों में पवित्र जल भरकर बोलबम के जयघोष के साथ पैदल, डाक बम के रूप में शिव मंदिरों में पहुंचे और भक्तिभाव से भगवान शंकर को जलाभिषेक किया.
संबंधित खबर
और खबरें