Bokaro News : शिक्षकों के सीखने व संवाद स्थापित करने का महत्वपूर्ण मंच है कार्यशाला
Bokaro News : चिन्मय विद्यालय बोकारो में डिस्ट्रिक्ट लेवल डेलीबरेशन के तहत कार्यशाला आयोजित, दी गयी कई जानकारी.
By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 17, 2025 11:12 PM
बोकारो, चिन्मय विद्यालय बोकारो में सीबीएसइ की ओर से आयोजित डिस्ट्रिक्ट लेवल डेलीबरेशन के तहत विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग व गणित (एसटीइएम-स्टेम) एजुकेशन के क्षेत्र में शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिये कार्यशाला आयाेजित की गयी. शुरुआत विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार, डॉ अभिषेक कुमार पांडेय, सुरेश कुमार व गिरिजेश कुमार ने किया. प्राचार्य श्री शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं शिक्षकों के लिए सीखने और संवाद स्थापित करने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती हैं, जिससे छात्र-शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार संभव हो सके. निर्णायक मंडल में शामिल प्रो डॉ अभिषेक कुमार पांडेय, प्रो. सुरेश कुमार व गिरिजेश कुमार ने सभी प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया. शिक्षकों को महत्वपूर्ण उपयोगी सुझाव दिये.
नवाचार, शिक्षण विधियां, सेलो, स्टेम एजुकेशन, मैथ्स मीट रियल लाइफ..
सुप्रिया चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन देते किया. कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिये निश्चित रूप से कार्यशाला लाभान्वित साबित होगी. कार्यशाला को सफल बनाने में संजीव सिंह, पंचानंद शर्मा, रणधीर नारायण, स्मृति वोहरा, रजनीश चौधरी ने सहयोग किया.
13 विद्यालयों के 25 शिक्षक- शिक्षिकाओं ने लिया भाग
कार्यशाला में बोकारो जिले के 13 विद्यालयों के 25 शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लिया. इनमें क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सेक्टर छह, डीएवी चार, दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल चास, जीजीपीएस पांच, जीजीपीएस चास, होली क्रॉस बालीडीह, एमजीएम चार, माउंट सियोन 12, पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया, द ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल बोकारो, बोकारो पब्लिक स्कूल तीन व चिन्मय विद्यालय-बोकारो के शिक्षक-शिक्षिका कार्यशाला में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .