चमकते चेहरे, आंखों में दुनिया जीत लेने की ललक और अपार उत्साह से भरा सेक्टर 01 स्थित हंस मंडप सोमवार को गवाह बना उज्ज्वल भारत की नींव रखने का. मौका था प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह का.
सोमवार की दोपहर उमस से भरी थी. मौसम इस बात का एहसास करा रहा था कि जिंदगी बहुत आसान नहीं है. इसके ठीक उलट हंस मंडप के भीतर माहौल खुशनुमा था.
यहां उम्मीदें थीं… सपने थे… एक ज्जबा था. हंस मंडप में बच्चे सारा आसमान समेटने को आतुर दिख रहे थे. ये अलग-अलग बोर्ड के बच्चे थे.
इन्होंने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में टॉप किया है. किसी ने स्टेट लेवल पर परचम लहराया है, तो किसी ने अपने स्कूल में टॉप किया है. ये बच्चे जैक बोर्ड के ही नहीं थे.
सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड में सफलता का परचम लहराने वाले बच्चे भी यहां मौजूद थे. मौका था प्रभात खबर की तरफ से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का.
बोकारो जिले के 2,257 से अधिक बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर प्रभात खबर ने सम्मानित किया.
प्रतिभा सम्मान समारोह में सीबीएसई, आइसीएसई व जैक बोर्ड की 10वीं, 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करने वालों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स भी शामिल थे.
पूरे कार्यक्रम के दौरान हंस मंडप हॉल खचाखच भरा था. प्रतिभाशाली छात्रों को बोकारो के विधायक बिरंची नारायण, गोमिया के विधायक लंबोदर महतो व बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा ने सम्मानित किया.Mukesh Jha