Bokaro News : तिरंगे की रोशनी से नहाया बोकारो रेलवे स्टेशन

Bokaro News : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर वीर भारतीय सैनिकों दिया गया अनोखा सम्मान

By MANOJ KUMAR | May 16, 2025 1:03 AM
an image

Bokaro News : ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के अदम्य शौर्य और पराक्रम के सम्मान में जिले बोकारो स्टेशन का रेलवे गुरुवार की रात से ट्राई कलर (तिरंगा) रोशनी से जगमगा रहा है. भारतीय रेल ने वीर सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए यह अनूठा आयोजन किया. साथ ही वीडियो वॉल्स के माध्यम से देशभक्ति से ओत-प्रोत वीडियो प्रसारित किया है. रेलवे स्टेशन में राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से की गयी यह सजावट देशवासियों के भीतर देशभक्ति की भावना को और प्रबल करेगी. इधर, तिरंगा लाइटिंग का अद्भुत दृश्य देखने के लिए शहरवासियों व यात्रियाें की स्टेशन पर भीड़ उमड़ रही है. शहरवासियों ने कहा कि भारतीय रेल की इस पहल ने न केवल सेना के रणबांकुरों का अभिनंदन किया, बल्कि आम जनता को भी ऑपरेशन सिंदूर की गौरव गाथा से जोड़ा. यह आयोजन दर्शाता है कि देश का प्रत्येक नागरिक अपने वीर सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद न्याय की अखंड प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए शुरु हुआ ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की वह गौरव गाथा है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. शहरवासियों ने कहा कि भारतीय रेल की इस पहल ने न केवल सेना के रणबांकुरों का अभिनंदन किया, बल्कि आम जनता को भी ऑपरेशन सिंदूर की गौरव गाथा से जोड़ा. यह आयोजन दर्शाता है कि देश का प्रत्येक नागरिक अपने वीर सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद न्याय की अखंड प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए शुरु हुआ ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की वह गौरव गाथा है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version