बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (सेल) के अंतर्गत झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस (जेजीओएम) के लिए महानिदेशालय खान सुरक्षा (डीजीएमएस), श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों और सेल प्रबंधन के बीच 12वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा बैठक एमटीआइ, रांची में हुई. अध्यक्षता साउथ ईस्टर्न जोन रांची के उपमहानिदेशक डॉ एसएस प्रसाद ने की. बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी भी उपस्थित थे. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने भारतीय खनन क्षेत्र में डीजीएमएस अधिकारियों के अमूल्य योगदान और श्रमिक संघ के सहयोग की सराहना की. उन्होंने सुरक्षा मानकों को निरंतर ऊंचाई पर ले जाने के लिए सेल प्रबंधन की प्रतिबद्धता व्यक्त की. कहा कि ऐसी त्रिपक्षीय बैठकों का नियमित आयोजन सुरक्षा प्रथाओं में सुधार और सतत विकास के लिए महत्वपूर्ण है.
संबंधित खबर
और खबरें