Bokaro News : झारखंड तैराकी संघ के तत्वावधान में पूर्वी सिंहभूम जिला तैराकी संघ की ओर से आगामी 12-13 जुलाई 2025 को जमशेदपुर स्थित जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्विमिंग पूल में आयोजित 15वीं जूनियर एवं सब-जूनियर झारखंड राज्य तैराकी प्रतियोगिता के लिए रविवार को बोकारो जिले की टीम गठित की गयी. सेक्टर-4 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के स्वीमिंग पूल में बोकारो डिस्ट्रिक्ट स्विमिंग एसोसिएशन के बैनर तले हुए सेलेक्शन ट्रायल में जिले के विभिन्न विद्यालयों व अन्य जगहों से लगभग 55 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इनमें से 23 तैराकों का चयन विभिन्न स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया. बोकारो डिस्ट्रिक्ट स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार के अनुसार, चयन प्रक्रिया के तहत बालक वर्ग की जूनियर कैटेगरी में अंकित बासु, प्रज्ञान कुमार, अर्णव शरण, आरव कुमार, सम्यक शिवांक एवं सब-जूनियर कैटेगरी में युवराज सिंह, ध्रुव ज्योति चौधरी, अतुल्य प्रकाश, दर्ष प्रसाद, ललित लुकेश, अपूर्व सिंह, पुनान पुरहान, दर्शिल राज और अवियांक मंडल चुने गये. बालिकाओं की जूनियर कैटेगरी में गुरलीन, अदित्री चौहान, फैजा फारुकी व ज्योतिका चौधुरी व सब-जूनियर कैटेगरी में मरियम हुसैन, अरुणिमा, आद्या प्रिशा, आंशिका एवं ईशान्वी आर्या का चयन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें