सतानपुर पहाड़ी पर युवक-युवती ने लगायी फांसी, जांच में जुटी पुलिस

सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सातनपुर पहाड़ी पर एक पेड़ से युवक-युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतार कर अपने कब्जे में लिया. पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

By Panchayatnama | April 20, 2020 4:13 PM
an image

बोकारो : सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सातनपुर पहाड़ी पर एक पेड़ से युवक-युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल जैप-4 फायरिंग रेंज क्षेत्र में स्थित है. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतार कर अपने कब्जे में लिया. दोनों की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष बतायी गयी है. पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. दोनों मृतक का पहचान नहीं हो पाया है.

Also Read: पानी के लिए ढोरी जीएम ऑफिस के समक्ष विरोध प्रदर्शन

मृतक युवक के पास 18 मार्च का गोमो से बोकारो तक का रेल टिकट के साथ बैक ऑफ इंडिया, गोमो ब्रांच का एटीएम पर्ची भी बरामद हुआ है. पुलिस इस आधार पर गोमो पुलिस से संपर्क कर शव की पहचान करने में जुट गयी है. पुलिस शव का कब्जे में लेकर उसके पहचान का प्रयास कर रही है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गयी, लेकिन किसी ने शव को नहीं पहचाना.

Also Read: एक माह से बोकारो थर्मल में फंसा है छपरा का मवेशी व्यापारी

जानकारी के मुताबिक, गांव के लोग सुबह दातुन तोड़ने पहाड़ के ऊपर जंगल में गये हुए थे. इसी दौरान पेड़ से साड़ी का फंदाकर बना कर उससे लटकते युवक-युवती को देखा. साथ ही शव के नीचे खाने-पीने का सामान भी बिखरा पड़ा था. इसकी सूचना लोगों ने सेक्टर 12 थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शव को पेड़ से उतारा और दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस के मुताबिक, दोनों शव के पहचान होने की स्थिति और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल, दोनों पहलुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है. इधर, सातनपुर पहाड़ी के एक पेड़ पर युवक-युवती के शव मिलने के साथ ही क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा जोर पकड़ रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version