गोमिया प्रखंड अंतर्गत लुगु पहाड़ की तलहटी में चोरगांवा के पास जंगल में सोमवार को पुलिस और सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को मार गिराया. मंगलवार को शवों को पोस्टमार्टम कराया गया़ सभी मृत नक्सलियों के परिजनों तक पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरे होने की जानकारी दी गयी और कहा गया कि शव को ले जा सकते हैं. लेकिन मंगलवार को सिर्फ अरविंद यादव (बिहर सरकार द्वारा तीन लाख का इनामी) का शव लेने उसका भाई अजय यादव आया और शव जमुई (बिहार) ले गया़
अरविंद यादव का शव लेने उसका भाई दोपहर में बोकारो पहुंचा. वह दिन भर मीडिया से बचता रहा. शव लेने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी की. दौड़-भाग कर डीएनए मैच कराया. एसपी के निर्देश के बाद स्थानीय पुलिस ने शव देने को लेकर सभी औपचारिकता पूरी की. इसके बाद देर शाम को चास अनुमंडल स्थित मॉर्चरी हाउस पहुंचे. चास पुलिस के सभी सत्यापन के बाद शव उसे सौंप दिया गया. जमुई से आया अजय यादव अपने भाई अरविंद यादव का शव लेकर के जमुई के लिए निकल गया. उसने मीडिया से कोई बात नहीं की.
चिकित्सकों की टीम ने किया पोस्टमार्टम
चास अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक उर्फ फुचना उर्फ नागो मांझी उर्फ करण दा उर्फ लेतरा (पिता स्व चरकु मुर्मू, धनबाद जिला के टुंडी थाना स्थित दलुबुढा गांव), तीन लाख (बिहार सरकार घोषित) का इनामी एसएसी सदस्य अरविंद यादव उर्फ अविनाश (बिहार के जमुई जिला के सोना थाना स्थित भेलवा मोहनपुर गांव), 10 लाख का इनामी जेडसीएम सदस्य साहेबराम मांझी (पिता पांडु मांझी, गिरिडीह जिला के पीरटांड़ थाना स्थित करन्दो गांव), एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी गंगा राम उर्फ पवन लंगरा (पिता-सीताराम मांझी, गिरिडीह जिला के खुखरा थाना स्थित खुखरा गांव), एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी तालो दी (नक्सली बिनोद की बहन व पिता सोनाराम हांसदा, गिरिडीह जिला के निमियाघाट थाना स्थित बंदखारो गांव), एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी महेश (बरियारपुर निवासी), एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी महेश मांझी उर्फ मोटा उर्फ डोरा (गिरिडीह जिला के पीरटांड़ थाना स्थित गारण्डो गांव), एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी रंजु मांझी उर्फ संथाली (पति पवन मांझी, गिरिडीह जिला के डुमरी थाना स्थित मंझलाडीह) का पोस्टमार्टम किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है