15 से 20 नवंबर के बीच लगेगा मूल्यांकन शिविर
जन प्रतिनिधियों की ओर से पंजीकृत किये गये नामों के आधार पर सीएसआर विभाग की ओर से भारतीय कृत्रिम अंग निगम व उनकी विशेषज्ञ टीम के सहयोग से 15 से 20 नवंबर 2022 के बीच दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों की सटीक जरूरतों व उनकी आवश्यकताओं का आकलन करने के लिए एक मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस मूल्यांकन शिविर के दौरान आवश्यकताओं का आकलन करने के बाद चिन्हित किये गये वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के बीच तीन दिसंबर 2022 को आयोजित किये जाने वाले मेगा शिविर में सहायक उपकरणों का वितरण किया जायेगा.
इन्होंने किया समझौते पर हस्ताक्षर
समझौते पर बोकारो स्टील प्लांट की ओर से महाप्रबंधक (सीएसआर) सीआरके सुधांशु व भारतीय कृत्रिम अंग निगम (एलआईएमसीओ) की ओर से यूनिट हेड (भुवनेश्वर यूनिट-एलआईएमसीओ) चन्दन कुमार चांद ने हस्ताक्षर किया. समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी की उपस्थिति में किया गया. मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन) बीएस पोपली, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक) पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सिक्योरिटी) मनोज कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) मनीष जलोटा, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) हरि मोहन झा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो