Bokaro News : ओवरहॉलिग के बाद बीटीपीएस ए प्लांट को किया गया लाइटअप

Bokaro News : शुक्रवार की दोपहर से बिजली उत्पादन चालू होने की संभावना

By OM PRAKASH RAWANI | May 23, 2025 12:10 AM
feature

Bokaro News : शुक्रवार की दोपहर से बिजली उत्पादन चालू होने की संभावना Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट को ओवरहॉलिंग के बाद बुधवार की देर शाम लाइटअप किया गया. पावर प्लांट को ओवरहॉलिंग के लिए 25 मार्च को शटडाउन किया गया था. ओवरहॉलिंग का कार्य 35 दिनों में पूरा करना था. लेकिन यूनिट को लाइटअप करने में लगभग 20 दिनों का अतिरिक्त समय लग गया. ओवरॉलिंग का कार्य मेसर्स टेक्नो इंजीनियरिंग, पी इरेक्ट्रस, बीके जैन, केआर कंस्ट्रक्शन आदि द्वारा किया गया. एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने बताया कि ओवरहॉलिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद यूनिट को बुधवार को लाइटअप किया गया है. गुरुवार को इसका सेफ्टी चेकअप किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सब कुछ ठीक रहा, तो शुक्रवार की दोपहर तक यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू हो जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version