Bokaro News : कसमार खुदीबेड़ा मौजा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

Bokaro News : विलंब से नोटिस मिलने वालों को मिली एक सप्ताह की मोहलत

By MANOJ KUMAR | May 17, 2025 12:50 AM
an image

Bokaro News : कसमार-बरलंगा भाया नेमरा पथ चौड़ीकरण व मजबूतीकरण परियोजना में मुआवजा राशि लेने तथा नोटिस व तामिला के बावजूद अधिग्रहीत भूमि पर से संरचनाओं को नहीं हटाने वाले खुदीबेड़ा गांव के पंचाटियों की संरचनाओं को शुक्रवार को बलपूर्वक हटाया गया. इस अवसर पर बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ तथा कसमार सीओ के अलावा अन्य दंडाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे. इस दौरान खुदीबेड़ा मौजा स्थित अधीर चंद्र चक्रवर्ती के घर से प्रयाग महतो के घर तक बुलडोजर चलाया गया. जबकि कुछ पंचाटियों को स्वयं से संरचनाओं को हटाने की मोहलत दी गयी. खासकर उन पंचाटियों को, जिन्हें किसी कारणवश एक दो दिन पहले नोटिस मिला है, उन्हें एक सप्ताह की मोहलत दी गयी है. बताया गया कि खुदीबेड़ा मौजा में पंचाटि प्रयाग महतो, पदमी देवी, भेखन राम महतो, सुभाष कुमार महतो, छोटू राम महतो, प्रयाग महतो, राजेंद्र महतो, जागेश्वर महतो, अजीत कुमार महतो, सुरेश कुमार महतो, खगेंद्र नाथ महतो, अमित कुमार महतो, लाल मोहन गंझू, अखिलेश्वर महतो, भोलानाथ महतो, मुकुंद महतो, वासुदेव महतो, गोवर्धन महतो, नंदलाल महतो, नकुल महतो, सुरेश कुमार महतो, हीरालाल कुमार महतो, बुधन राम महतो, ज्वाला देवी, हृदय करमाली, छोटा महतो, शांति देवी, चंदन गोस्वामी, उदय गोस्वामी एवं अधीर चंद चक्रवर्ती की संरचनाओं को पथ निर्माण के लिए अधिग्रहीत किया गया है. मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कनीय अभियंता राजीव रंजन एवं अशीष कुमार, कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो, एसआई मो मोजविल, भू-अर्जन कार्यालय के शरत कुमार, राजस्वकर्मी जमील अहमद, गंगा कंस्ट्रक्शन के नरेंद्र पांडेय, गुड्डू पाठक, विकास तिवारी, जैप जवान, चौकीदार आदि मौजूद थे. कोट सड़क निर्माण परियोजना में अधिग्रहीत भूमि एवं संरचनाओं के हितबद्ध पंचाटियों को शत-प्रतिशत मुआवजा भुगतान किया जा चुका है. बावजूद अपनी संरचनाओं को हटाये नहीं जाने पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर हटाया जा रहा है, ताकि ससमय महत्वकांक्षी परियोजना को पूर्ण किया जा सके. मुकेश मछुआ, अनुमंडल पदाधिकारी, बेरमो

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version