Bokaro News :पिंड्राजोरा में व्यवसायी की गला घोंट कर हत्या

Bokaro News : विरोध करने पर अपराधियों ने सुमित के साथी शिबू को भी दी जान मारने की धमकी

By MANOJ KUMAR | May 5, 2025 1:07 AM
an image

okaro News : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर टोला मानटांड़ के एक घर में तेलीडीह बस्ती निवासी सुमित कुमार महतो (35 वर्ष) की गमछे से गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार की सुबह तीन बजे की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि घर का दरवाजा बंद था. खिड़की के सहारे चार लोग छत पर चढ़े और सीढ़ी के से घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया. घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गया है. घटना की सूचना पाकर रविवार सुबह पिंड्राजोरा थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडे, उदय शंकर शर्मा, अनिकेत कुमार, राजकिशोर सिंह ने सदलबल घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसी दौरान घटना से आक्रोशित ग्रामीण एवं परिजनों ने शव लदे वाहन को रोक कर फोरलेन एनएच-23 तेलीडीह मोड़ पर सड़क को जेबीएसएस के जिला अध्यक्ष निमाई महतो के नेतृत्व में जाम कर दिया. परिजन डॉग स्क्वायड बुलाकर घटना की छानबीन की मांग कर रहे थे. पुलिस पदाधिकारियों के समझाने व मांग मान लेने पर आधे घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार बंगला ईंट भट्ठा कारोबारी तथा जमीन व्यवसायी सुमित कुमार महतो शनिवार की रात मानटांड़ के शिबू महतो के घर सोये थे. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर टोला मानटांड़ के एक घर में रविवार की अहले सुबह तेलीडीह बस्ती निवासी सुमित कुमार महतो की हत्या की घटना के प्रत्यक्षदर्शी शिबू महतो ने पुलिस को बताया कि कमरे में खटपट होने पर जब उसकी नींद खुली. उसने देखा की चार लोग खटिया पर सोये सुमित महतो का गमछे से गला दबाकर मारपीट कर रहे हैं. जब उसने विरोध किया तो चारों ने उसे भी जान मारने की धमकी दी. उस समय रात के करीब तीन बज रहे थे. शिबू महतो ने पुलिस को बताया कि वह प्रत्येक दिन सुमित के साथ ही इसी घर में सोता है. शनिवार की रात भी वह जमीन पर तथा सुमित खटिया पर सोया हुआ था. चार लोग जब घर पर आये तो सुमित के साथ रहने वाला कुत्ता खुला हुआ था और वह लोगों को देख कर भौंकने लगा. जिससे उसकी नींद खुल गयी. सुमित को जान से मारने के बाद चारों लोग छत के ऊपर चढ़ कर भाग गये. चारों अपराधियों के जाने के बाद वह दौड़ कर बगल के भुसा गोप के घर पहुंचा और समय पूछते हुए घटना की जानकारी दी. वही पुलिस के समक्ष सुमित के भाई अनिल महतो ने बताया कि उसका भाई चार साल से घर बनाकर तेलीडीह बस्ती से आकर यहीं रहता था. घर आता-जाता था. वह बहुत ही सरल एवं शांत स्वभाव का था. किसी के साथ उसका कभी भी व्यवहार खराब नहीं रहा है. सुमित अविवाहित था.

डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल पहुंच कर की जांच :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version