Bokaro News : राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान
Bokaro News : 20 मई की आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की ओर से क्षेत्रीय कन्वेंशन का आयोजन करगली में किया गया.
By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 10, 2025 10:31 PM
फुसरो, 20 मई की आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर शनिवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की ओर से क्षेत्रीय कन्वेंशन का आयोजन करगली कल्याण मंडप में किया गया. इसमें सीसीएल के ढोरी, बीएंडके व कथारा एरिया के मोर्चा के नेताओं व मजदूरों ने भाग लिया. अध्यक्षता एटक के चंद्रशेखर झा, इंटक के श्यामल कुमार सरकार, हिंद मजदूर सभा के ओम प्रकाश सिंह और सीटू के जयनारायण महतो की मंडली ने की. मोर्चा में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन, जनता मजदूर संघ, कोलफील्ड्स मजदूर यूनियन, राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन, एनसीओइए एवं झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन शामिल हैं.
केंद्र किसी समय चार लेबर कोड लागू कर सकती है : लखनलाल
एटक नेता लखनलाल महतो ने कहा कि 18 मार्च को दिल्ली में तथा पांच मई को रांची में हुए कोयला मजदूरों के कन्वेंशन में लिये गये निर्णय के आलोक में बेरमो कोयलांचल में हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति बनायी गयी है. छह मई तक अधिकतर उद्योगों में हड़ताल का नोटिस भेजा जा चुका है. केंद्र सरकार किसी समय चार लेबर कोड लागू करने की घोषणा कर सकती है. मजदूरों के संघर्षों से हासिल अधिकारों को छीनने और ट्रेड यूनियन आंदोलन को अपंग कर देने के लिए 29 श्रम अधिनियमों को बदल कर चार लेबर कोड बनाये गये हैं. केंद्र सरकार कोयला उद्योग सहित सभी सार्वजनिक उद्योगों को निजी हाथों में सौंप देना चाह रही है. इसलिए मजदूर चट्टानी एकता का परिचय देते हुए हड़ताल को सफल बनायें. अन्य वक्ताओं ने कहा कि सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की बैठक 15 मई को होने वाली है और उस समय तक उभरने वाली स्थिति से इस मामले पर निर्णय लेने में मदद मिलेगी. सरकार श्रम सुधार के नाम पर श्रमिकों को अधिकारों से वंचित कर रही है. पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है. सरकार जब तक चारों संहिताओं को रद्द नहीं करेगी, यह लड़ाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .