बीएसएल : कैंसर के मरीज को 13 लाख तक के इलाज की मिलेगी सुविधा

सेल मेडिक्लेम स्कीम. आवेदन की अंतिम तिथि 29 अगस्त, टॉपअप की राशि में 50% से ज्यादा की छूट

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 12:37 AM
feature

वरीय संवाददाता, बोकारो.

सेल मेडिक्लेम स्कीम 2024-25 के तहत इस बार अतिरिक्त पांच लाख रुपये कैंसर के मरीजों को अलग से देने की व्यवस्था है. मतलब, आठ लाख व पांच लाख मिला कर कुल 13 लाख तक के इलाज की सुविधा मरीजों को मिलेगी. दूसरी खास छूट इस बार टॉपअप में मिली है. पिछले समझौते में टॉपअप की राशि का पूर्ण भुगतान संबंधित लोगों को करना पड़ता था. इस बार इस राशि में करीब 50% से ज्यादा रकम की छूट मिली है. यह जानकारी फ़ोर्स व बोकारो स्टील रिटायर्ड इंप्लायज एसोसिएशन के महामंत्री राम आगर सिंह ने रविवार को दी. श्री सिंह ने बताया : इस स्कीम में रिन्युअल में इस वर्ष आ रही परेशानी से लोगों को काफी दिक्कतों और आर्थिक नुकसान से गुजरना पड़ा है. यह दिक्कत आज भी उन लोगों को परेशानी में डाल रहा है, जिनका नवीकरण अभी तक नहीं हुआ है.

मेडिक्लेम में नवीकरण की राशि में वृद्धि के साथ सुविधा में भी हुई बढ़ोतरी :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version