Bokaro News : झारखंड सरकार की ओर से आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए जारी नियमावली आउटसोर्सिंग मैन्युअल-2025 के विरोध में झारखंड राज्य आउटसोर्स कर्मचारी संघ, बोकारो ने बुधवार की शाम को कैंडल मार्च निकाला. डीसी ऑफिस से गरगा पुल तक मार्च निकला, जिसमें जिला, प्रखंड, अंचल समेत सभी क्षेत्रीय कार्यालयों तक के कर्मी शामिल हुए. कर्मचारियों का कहना है कि इस नियमावली में पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया है. कर्मचारियों की मांग है कि सरकार इसमें संशोधन करते हुए 60 वर्ष तक सेवा सुरक्षा और वित्त विभाग के आलोक में संविदा कर्मियों के समान वेतन भुगतान करने का प्रावधान शामिल हो. नियमावली को सभी ने कर्मचारी विरोधी नियमावली बताया. चाहे सफाई कर्मी हो, चाहे, कंप्यूटर ऑपरेटर, अमीन, चालक, माली, रसोइया, स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मी से लेकर तकनीकी कर्मी सभी मांग को लेकर एकजुट दिखे. कर्मियों ने बताया: 12 जून को जिला मुख्यालय (समाहरणालय) के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन होगा, वहीं 15 जून को रांची में एकदिवसीय राज्यस्तरीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर दर्जनों कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें