फुसरो/बाघमारा . बाघमारा थाना क्षेत्र के पांडेडीह के पास हरिणा-चंद्रपुरा रोड पर रविवार की देर रात 12 बजे बारातियों से भरी गाड़ी जेएच-01-एके-4701 पेड़ से टकरा गयी. इसमें सवार चालक सहित पांच लोग घायल हो गये. दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. दोनों को इलाज के लिए कतरास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. बताया जा रहा है कि फुसरो के मकोली से मांदरा ( बरोरा ) पांच लोग एक चारपहिया वाहन से बरात जा रहे थे. संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पेड़ से जा टकरायी. सवार ऋषिराज व चालक राजू महतो को गंभीर चोटें लगी हैं. मौके पर पहुंची बाघमारा थाना के रात्रि गश्ती दल ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर ली है.
संबंधित खबर
और खबरें