राकेश वर्मा, बेरमो, इस वर्ष मानसून से काफी पहले ही बारिश शुरू हो जाने के कारण बेरमो में सीसीएल के बीएंडके, कथारा व ढोरी एरिया की खदानों में काफी मात्रा में पानी भर गया है. कुछ खदानों में तो पहले ही पानी भरा हुआ था. कुछ सूखी खदानें भी बारिश के कारण पानी से भर गया हैं. खदानों से पानी निकालना प्रबंधन के लिए चुनौती भरा काम हो गया है. तीनों एरिया की खदानों में अलग-अलग क्षमता का मोटर पंप लगा कर लगातार पानी निकाला जा रहा है. खदानों में लगे हैवी मोटर पंप के लगातार चलने के कारण कॉलोनियों की विद्युत आपूर्ति पर गहरा असर पड़ा है. 24 घंटे में 10 घंटा भी सही ढंग से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इएंडएम अभियंता के अनुसार दो हजार जीपीएम क्षमता का एक मोटर पंप लगातार चलने से 30-35 एम्पीयर बिजली की खपत होती है. खदानों में बिजली की खपत काफी बढ़ गयी है, इसलिए कॉलोनियों में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें