फुसरो, कौटिल्य महापरिवार की ओर से करगली बाजार स्थित कौटिल्य भवन में शनिवार को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महापरिवार के अध्यक्ष अजय कुमार झा ने की. सभी ने भगवान परशुराम के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. महापरिवार की एकजुटता व सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने पर चर्चा हुई. संरक्षक देवतानंद दुबे ने परिसर को संस्कार उद्यान के रूप में विकसित करने की बात कही. कहा कि ऐसी व्यवस्था हो की सामान्य परिवार के लोग अपने बच्चों के शादी व अन्य संस्कार यहां करे, तो उन्हें दिक्कत ना हो. इसके लिए पाकशाला, संस्कार मंडप और पांच कमरे व बरामदा का निर्माण स्थानीय निकाय या जनप्रतिनिधि के सहयोग से कराना चाहिए. संगठन सचिव राम नरेश द्विवेदी, उपाध्यक्ष रवींद्र तिवारी, अध्यक्ष अजय कुमार झा व श्याम मिश्रा ने भी संबोधित किया. संस्थापक अनिल चंद्र झा ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये 27 लोगों को शहीद का दर्जा देने पर सरकार को विचार करना चाहिए. मृतकों को श्रद्धांजलि दी गयी और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की गयी. मौके पर अजीत झा, बसंत पाठक, पंकज पांडेय, विवेकानंद चतुर्वेदी, राजेंद्र पांडेय, प्राणेश गिरि, विजय उपाध्याय, अरुण पांडेय, सुबीर मुखर्जी, रितेश तिवारी, रवि पांडेय, नीरज पांडेय, तरुण चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें