Bokaro News : बच्चों ने भारत की समृद्ध संस्कृति को दर्शाया
Bokaro News : डीपीएस-चास में अंतर्सदन सांस्कृतिक समारोह में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
By MANOJ KUMAR | August 1, 2025 2:00 AM
Bokaro News : डीपीएस-चास में आयोजित सांस्कृतिक उत्सव के अंतिम दिन गुरुवार चारों सदनों गंगा, जमुना, चेनाब व सतलज के विद्यार्थियों ने मंच पर सेमी क्लासिकल थीम पर अद्भुत नृत्य की प्रस्तुत से समां बांध दिया. मुख्य अतिथि बोकारो के उप श्रमायुक्त रणजीत कुमार सहित डीएस मेमोरियल सोसाइटी चास के सचिव सुरेश अग्रवाल व निदेशिका व प्राचार्या मनीषा तिवारी ने विजेताओं को सम्मानित किया.
बच्चों को शिक्षा और संस्कृति दोनों में समान अवसर देना चाहिए :
उप श्रमायुक्त श्री कुमार ने कहा कि एक अच्छा इंसान बनने के लिए सर्वांगीण विकास की आवश्यकता होती है और उसमें शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. बच्चों को शिक्षा और संस्कृति दोनों में समान अवसर देना चाहिए. डॉ. हेमलता एस मोहन ने प्रेषित अपने संदेश में कहा कि भारतीय लोक नृत्य समृद्ध भारतीय संस्कृति और मूल्यों को दर्शाते हैं. निदेशिका व प्राचार्या मनीषा तिवारी ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों के मार्गदर्शन से छात्रों में छिपी प्रतिभा को नयी पहचान दी जा रही है. पुष्प सन साइन विद्यालय की प्राचार्या पुष्पा अग्रवाल ने भी बच्चों को मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति के लिए बधाई दीं. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शिप्रा द्विवेदी व खुशबू कुमारी के निर्देशन में कक्षा नौवीं की सृजल, प्रांजलि, राजर्षि व आठवीं के दक्षेश व कक्षा तीन के सुप्रीता तनिष्का व रक्षिका ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .