चंद्रपुरा, डीवीसी के स्थापना दिवस पर शुक्रवार से चंद्रपुरा थर्मल में कार्यक्रम शुरू हुआ. शुक्रवार की दोपहर डीवीसी मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें डीवीसी रॉयल्स को सीआइएसएफ स्ट्राइकर की टीम ने हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीवीसी रॉयल्स ने निर्धारित 12 ओवरों में नौ विकेट खोकर 69 रन बनाये. सबसे अधिक 34 रन सतीश कुमार ने बनाये. सीआइएसएफ स्ट्राइकर के सुमित कुमार ने तीन, किरण व अम्बीर ने दो-दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलते हुए सीआइएसएफ स्ट्राइकर ने 23 गेंद शेष रहते 73 रन बना लिये. साई ने 29 व विष्णु कुमार ने 20 रन बनाये. डीवीसी रॉयल्स के अनिल मुंडा ने तीन व जितेंद्र तिवारी ने दो विकेट लिये. अंपायरिंग वरुण और अमर व कमेंट्री वीएन शर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, बी महतो व बृजलाल पासवान ने की. विजेता व उप विजेता टीम को सीटीपीएस के परियोजना प्रधान वीएन शर्मा, वरीय महाप्रबंधक डॉ डीसी पांडेय, उप कमांडेंट मो बेहरुल इस्लाम लस्कर आदि ने पुरस्कृत किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीआइएसएफ के सुमित पांडेय को मिला. मौके पर आरके चौधरी, अनितोश एक्का, परवींद कुमार, मो ओमेर, अमूल सिंह सरदार, अक्षय कुमार, जयंत सरकार, सत्येंद्र नारायण सिंह, राकेश श्रीवास्तव, रामकुमार दुबे, अमन टोप्पो, मो सकीब रजा, गौतम राय, विद्यार्थी यादव, दीपेन नायक आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें