बेरमो. कोल इंडिया में एक साल में 8,619 कर्मी (इसमें अधिकारी भी शामिल) घटे हैं. यानि इतने सेवानिवृत्त हुए हैं. एक अप्रैल 2024 में कर्मियों की संख्या 2,28,861 थी. एक अप्रैल 2025 तक यह संख्या 2,20,242 है. इसमें कर्मी 2,05,134 तथा अधिकारी 15,108 हैं. प्रत्येक साल कोल इंडिया से सेवानिवृत्त होने वाले कोल कर्मियों की औसत संख्या 12-14 हजार के बीच रहती है. कुल मैन पावर 2,20,242 में पुरुष की संख्या 200233 तथा महिलाओं की संख्या 20009 है.
संबंधित खबर
और खबरें