Bokaro News : देश के कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे रविवार को बोकारो पहुंचे. धनबाद जाने के क्रम में उनका स्वागत नया मोड़ में किया गया. पत्रकारों से बातचीत के क्रम में राज्य मंत्री श्री दुबे ने कहा : कोयला खदान शुरू करने के लिए कई प्रक्रिया से गुजरना होता है. तमाम प्रक्रिया पूरी होते ही खदान खोल दिया जाता है. बोकारो जिला समेत झारखंड में कई खदान कई विभाग के एनओसी नहीं मिलने के कारण शुरू नहीं हो पाये हैं. एनओसी मिलते ही खदान शुरू कर दिया जायेगा. श्री दुबे ने कहा : जहां भी खदान खोली जायेगी, उसके एवज में लोगों को जमीन के हिसाब से मुआवजा, पुनर्वास व नियोजन दिया जायेगा. पर्वतपुर कोल ब्लॉक शुरू करने संबंध में उन्होंने कहा : प्रकिया जारी है, जल्द ही उत्पादन शुरू होगा. मौके पर बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण, मंतोष ठाकुर, मनीष कुमार, कमलेश राय, शंकर रजक, विकास कुमार, विनय किशोर, माथुर मंडल व अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें