Bokaro News : कोल इंडिया का मुनाफा बढ़ा, पिछले बार से ज्यादा बोनस की उम्मीद

Bokaro News : कोलकर्मियों को दुर्गा पूजा के अवसर पर मिलने वाला सालाना बोनस पिछले साल की तुलना में ज्यादा मिलने की उम्मीद है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 3, 2025 11:11 PM
an image

राकेश वर्मा, बेरमो, वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोल इंडिया काे मुनाफा 9277.09 करोड़ रुपये का ज्यादा हुआ है. इसलिए इस बार कोलकर्मियों को दुर्गा पूजा के अवसर पर मिलने वाला सालाना बोनस पिछले साल की तुलना में ज्यादा मिलने की उम्मीद है. पिछले माह देशव्यापी हड़ताल के दौरान मजदूर संगठनों ने कोलकर्मियों से कहा था कि हड़ताल सफल होती है तो बेहतर बोनस के लिए प्रबंधन पर दवाब बनायेंगे. मालूम हो कि हर साल बोनस का फैसला जेबीसीसीआइ मानकीकरण समिति की बैठक में ही होता आया है. जेबीसीसीआइ मानकीकरण समिति की बैठक 23 सितंबर को दिल्ली में कोल इंडिया प्रबंधन ने रखी है. इस बैठक में बोनस पर मुहर लग सकती है. बताते चले कि इस बार 22 सितंबर से दुर्गा पूजा शुरू होगी.वर्ष 2024 में कोलकर्मियों को 93,750 रुपये और ठेका मजदूरों को 8.33 फीसदी बोनस दिये जाने पर सहमति बनी थी.

किस वर्ष कितना बोनस मिला

2007 6,0002008 8,3502009 10,000

2011 21,0002012 26,500

2015 48,5002016 54,000

2019 64,7002020 68,500

2023 85,0002024 93,750

कोल इंडिया के मुनाफे का ग्राफ (राशि करोड़ रुपये में)

2019-20 16,700

2022-23 28,125.2023-24 37,402.29

यूनियनों के नेताओं ने कहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version