राकेश वर्मा, बेरमो, वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोल इंडिया काे मुनाफा 9277.09 करोड़ रुपये का ज्यादा हुआ है. इसलिए इस बार कोलकर्मियों को दुर्गा पूजा के अवसर पर मिलने वाला सालाना बोनस पिछले साल की तुलना में ज्यादा मिलने की उम्मीद है. पिछले माह देशव्यापी हड़ताल के दौरान मजदूर संगठनों ने कोलकर्मियों से कहा था कि हड़ताल सफल होती है तो बेहतर बोनस के लिए प्रबंधन पर दवाब बनायेंगे. मालूम हो कि हर साल बोनस का फैसला जेबीसीसीआइ मानकीकरण समिति की बैठक में ही होता आया है. जेबीसीसीआइ मानकीकरण समिति की बैठक 23 सितंबर को दिल्ली में कोल इंडिया प्रबंधन ने रखी है. इस बैठक में बोनस पर मुहर लग सकती है. बताते चले कि इस बार 22 सितंबर से दुर्गा पूजा शुरू होगी.वर्ष 2024 में कोलकर्मियों को 93,750 रुपये और ठेका मजदूरों को 8.33 फीसदी बोनस दिये जाने पर सहमति बनी थी.
संबंधित खबर
और खबरें